खेल समाचार

आस्ट्रेलियन ओपन में विलियम्स, ओसाका की विजयी शुरुआत

ByNI Sports Desk,
Share
आस्ट्रेलियन ओपन में विलियम्स, ओसाका की विजयी शुरुआत
मेलबर्न। अपने 24वें ग्रैंड स्लैम खिताब की तलाश में लगी अमेरिका की दिग्गज महिला टेनिस स्टार सेरेना विलियम्सन ने यहां जारी साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में विजयी शुरुआत की है। आठवीं सीड सेरेना ने सोमवार को खेले गए महिला एकल के अपने पहले दौर के मुकाबले में रुस की युवा खिलाड़ी एनास्तासिया पोटपोवा को 6-0, 6-3 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। सात बार आस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतने वाली सेरेना ने 58 मिनट तक चले मुकाबले में पूर्व जूनियर विंबलडन चैंपियन पोटपोवा को मात दी। दूसरे राउंड में सेरेना का सामना स्लोवेनिया की टमारा जिदांसेक और वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाली दक्षिण कोरिया की हान ना लीए के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता से होगा। इस बीच, मौजूदा चैंपियन जापान की नाओमी ओसाका ने भी अपने खिताब बचाओ अभियान की विजयी शुरुआत करते हुए दूसरे दौर में जगह बना ली है। वर्ल्ड नंबर-1 ओसाका ने चेक गणराज्य की मारी बोजकोवा को 6-2, 6-4 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। पिछले साल यहां अपना दूसरा बड़ा खिताब जीतने के बाद पहली बार मेलबर्न में खेल रही ओसाका ने 80 मिनट में जाकर यह मुकाबला जीता। दूसरे राउंड में ओसाका का सामना चीन की झेंग साइसाइ से होगा। भारत में आस्ट्रेलियन ओपन 2020 का सीधा प्रसारण 20 जनवरी से हर दिन शाम 5:30 बजे से सोनी सिक्स तथा सोनी टेन 3 चैनलों पर होगा और इसकी लाइव स्ट्रीमिंग सोनीलिव पर होगी।
Published

और पढ़ें