खेल समाचार

वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर चुने गए विलियम्सन और बेट्स

ByNI Sports Desk,
Share
वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर चुने गए विलियम्सन और बेट्स
वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन और महिला टीम की खिलाड़ी सूजी बेट्स को न्यूजीलैंड क्रिकेट अवॉर्ड में आज वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया जबकि अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर टी-20 प्लेयर ऑफ द ईयर चुने गए। कप्तान विलियम्सन ने पिछले साल इंग्लैंड में हुए आईसीसी विश्वकप में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और 578 रन बनाए थे जिसमें दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच विजयी शतक शामिल थे। विलियम्सन के नेतृत्व में ही न्यूजीलैंड ने विश्वकप के फाइनल में जगह बनायी थी। हालांकि न्यूजीलैंड को सुपर ओवर के भी टाई रहने के बाद बॉउंड्री कॉउंटबैक में इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। बेट्स को महिला वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के तीन मैचों में दो अर्धशतक लगाए थे। न्यूजीलैंड की पिछले एक वर्षों में यह एकमात्र सीरीज थी। अनुभवी बल्लेबाज टेलर को टी-20 प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब दिया गया। वह श्रीलंका, इंग्लैंड और भारत के खिलाफ पिछली तीनों सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। टेलर ने 130 के स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की कप्तान सोफी डिवाइन को महिला टी-20 प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया। सोफी के नाम टी-20 में लगातार छह अर्धशतक बनाने का विश्व रिकॉर्ड है। उन्होंने आठ टी-20 मैचों में 71.50 के औसत से 429 रन बनाए।
Published

और पढ़ें