खेल समाचार

दक्षिण अफ्रीका को 137 रनों से हराकर इंग्लैंड फाइनल में, अब ऑस्ट्रेलिया से होगा खिताबी मुकाबला

ByNI Sports Desk,
Share
दक्षिण अफ्रीका को 137 रनों से हराकर इंग्लैंड फाइनल में, अब ऑस्ट्रेलिया से होगा खिताबी मुकाबला
नई दिल्ली | Women World Cup 2022:  न्यूजीलैंड में खेले जा रहे महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में आज इंग्लैंड टीम ने दक्षिण अफ्रीका (England vs South Africa) को 137 रनों से हराकर वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब इंग्लैंड का मुकाबला इस टूर्नामेंट की सबसे खरतनाक टीम ऑस्ट्रेलिया से होगा। ये भी पढ़ें:- RCB को सबसे बड़े मैच विनर ने दिया ट्रॉफी जीतने का मंत्र, जानिए… डेनियल वॉट की 125 रनों की दमदार पारी ने खड़ा किया बड़ा स्कोर दूसरे सेमीफाइनल के लिए हुए इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने टॉसकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। जिसके बाद इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 293 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 294 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा। इंग्लैंड की ओर से डेनियल वॉट ने शतक लगाते हुए 125 रनों की दमदार पारी खेली। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम सिर्फ 38 ओवर ही खेल सकी और 156 रन पर ऑलआउट हो गई। सोफी एलेक्सटोन ने इंग्लैंड की ओर से घातक गेंदबाजी करते हुए मात्र 38 रन 6 विकेट चटकाए।   ये भी पढ़ें:- KKR के खिलाफ आग उगलता है किंग कोहली का बल्ला, बस नारायण से… अब इग्लैंड को फाइनल में मिलेगी ऑस्ट्रेलिया से टक्कर Women World Cup 2022:  ऑस्ट्रेलियाई टीम महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 में टूर्नामेंट की सबसे घातक टीम है। ऑस्ट्रेलिया ने ही भारतीय टीम को हराकर बाहर विश्वकप से बाहर कर दिया था। इसके बाद पहले सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया के सामने इंग्लैंड टीम की कड़ी परीक्षा होगी, और अगर इंग्लैंड महिला टीम इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को मात दे देती है तो वर्ल्ड कप का ताज भी इंग्लैंड के नाम हो जाएगा। ये भी पढ़ें:- सीएम केजरीवाल के आवास पर तोड़फोड़ करने वाले 8 लोग गिरफ्तार, बाकी की तलाश में जुटी पुलिस
Published

और पढ़ें