nayaindia Virat Broke Sachin World Record Of ODI Centuries विराट ने तोड़ा सचिन के वनडे शतकों का विश्व रिकॉर्ड
खेल समाचार

विराट ने तोड़ा सचिन के वनडे शतकों का विश्व रिकॉर्ड

ByNI Desk,
Share

Virat Kohli :- भारतीय रन मशीन विराट कोहली ने यहां वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में 50वां शतक (117) बनाकर लीजेंड क्रिकेट सचिन तेंदुलकर का 49 वनडे शतकों का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया। विराट ने लॉकी फर्ग्यूसन गेंद पर दो रन लेकर इस विश्व कप में तीसरा शतक पूरा किया और सचिन से आगे पहुंच गए। विराट ने जब यह रिकॉर्ड बनाया तब मास्टर बलास्टर सचिन तेंदुलकर भी दर्शकों के बीच मौजूद थे। विराट, ने हवा में उछलकर, सचिन को सलाम कर इसका जश्न मनाया जो मैदान पर ही मौजूद हैं, क्या पल है यह, उन्हीं के सामने यह रिकॉर्ड तोड़ा, जिनका यह रिकॉर्ड है।

विराट ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तो़ड़ने के बाद अपने दोनों हाथ से झुकते हुए सचिन का अभिवादन किया जो अपनी जगह खड़े होकर तालियां बजा रहे थे। सचिन के साथ बीसीबीआईआ के सचिव जय शाह भी मौजूद थे। दर्शकों में मौजूद विराट की पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने भी तालियां बजाते हुए अपने पति की उपलब्धि पर खुशी जताई। विराट ने अनुष्का के लिए फ्लाइंग किस किया। विराट ने 279 पारियों में यह कीर्तिमान पार किया जबकि सचिन ने 452 पारियों में 49 शतक बनाये थे। विराट ने इसके अलावा सचिन का एक विश्व कप में सर्वाधिक 673 रन बनाने का रिकॉर्ड भी पीछे छोड़ दिया। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें