खेल समाचार

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप अंक प्रणाली अनुचित: विलियमसन

ByNI Sports Desk,
Share
विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप अंक प्रणाली अनुचित: विलियमसन
वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की अंक प्रणाली रास नहीं आ रही जिसमें श्रृंखला कितने भी मैचों की हो, टीम को अधिकतम 120 अंक ही मिलेंगे। इसके अनुसार आगामी दो मैचों की श्रृंखला में हर मैच में जीतने पर 60 अंक दिये जायेंगे । वहीं एशेज में एक टेस्ट जीतने पर 24 ही अंक मिलेंगे क्योंकि उसमें पांच मैच होते हैं । विलियमसन ने कहा ,यह दिलचस्प है । मुझे नहीं लगता कि यह उचित है। लेकिन टेस्ट में प्रतिस्पर्धा शुरू करने के प्रयास किये जा रहे हैं जो पहले नहीं थी । विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप सही दिशा में उठाया गया कदम है। उन्होंने कहा , यह परफेक्ट नहीं है लेकिन पहले साल या दो साल बाद इसे बेहतर बनाने के प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कहा , मुझे यकीन है कि आने वाले समय में इसका बेहतर रूप देखने को मिलेगा। न्यूजीलैंड के सीनियर बल्लेबाज रोस टेलर ने उनके सुर में सुर मिलाते हुए कहा ,‘‘अंक व्यवस्था के साथ शुरूआती दौर की कुछ दिक्कतें हैं लेकिन इसने टेस्ट में प्रतिस्पर्धा तो शुरू की है । यह आदर्श नहीं है लेकिन पहले की स्थिति से कही बेहतर है।
Published

और पढ़ें