खेल समाचार

Wrestling Championships: पहलवान सोनम मलिक एशिया कुश्ती चैंपियनशिप से हटीं, जानें क्या रही वजह

ByNI Desk,
Share
Wrestling Championships: पहलवान सोनम मलिक एशिया कुश्ती चैंपियनशिप से हटीं, जानें क्या रही वजह
नई दिल्ली| पहलवान सोनम मलिक चोटिल (Injured) होने के कारण इस महीने अलमाती में होने वाले एशिया कुश्ती चैंपियनशिप (Asia Wrestling Championships) से हट गई हैं। एशिया चैंपियनशिप (Asia Championships) का आयोजन 13 से 18 अप्रैल तक होना है। महिला टीम के मुख्य कोच कुलदीप मलिक (Head Coach Kuldeep Malik) ने कहा, स्थानीय मेडिकल विशेषज्ञ से परामर्श के बाद सोनम को इस टूर्नामेंट से ब्रेक देने का फैसला किया गया है। मलिक के अनुसार सोनम को एशिया ओलंपिक क्वालीफायर्स में सेमीफाइनल मुकाबले के वक्त ही चोट लगी थी लेकिन उन्होंने वापसी करते हुए मैच जीत ओलंपिक कोटा हासिल किया था। इसे भी पढ़ें - Rajasthan : कम्प्यूटर के अंक समाप्त होने तक नहीं रोकी दारू के ठेके की बोली, 999 करोड़ कीमत लगाई कोच ने कहा, मुझे भरोसा है कि वह जल्द स्वस्थ हो जाएंगी। राष्ट्रीय टीम 19 अप्रैल को वापस आएगी लेकिन सोनम जल्द ही स्वदेश लौट जाएंगे। इसे भी पढ़ें - Corona Virus : खतरनाक दूसरी लहर, मरीज संख्या में भारत दूसरे स्थान पर, 24 घंटे में 1.68 लाख मामले, 904 मौतें
Published

और पढ़ें