Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

एलएसजी का मेंटॉर बनने को तैयार हैं जहीर खान

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मेंटॉर बनने को तैयार हैं। इससे पहले जहीर  2018 से 2022 तक मुंबई इंडियंस (एमआई) से क्रिकेट निदेशक और फिर वैश्विक क्रिकेट विकास कार्यक्रम के प्रमुख के रूप में जुड़े थे। खिलाड़ी के रूप मेंजहीरीर एमआई, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और दिल्ली डेयरडेविल्स से जुड़े थे, जहां उन्होंने 100 मैचों में 7.58 की इकॉनमी से 102 आईपीएल विकेट लिए। ईएसपीएन क्रिकइंफो ने इस बारे में पहले भी रिपोर्ट किया था कि एलएसजी, जहीर को मेंटॉर के अलावा कुछ बड़ी भूमिकाएं भी भी देना चाहता है, जिसमें ऑफ सीजन में स्काउटिंग टीम और खिलाड़ी विकास कार्यक्रम की बागडोर शामिल हो।

वह आने वाली रिटेंशन और बड़ी नीलामी प्रक्रिया में एक अहम भूमिका निभा सकते हैं। एलएसजी (LSG) को अभी गेंदबाजी कोच की भी ज़रूरत है, क्योंकि मोर्ने मोर्केल अब भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच बन चुके हैं। यह साफ़ नहीं हुआ है कि जहीर मेंटॉर के अलावा गेंदबाजी कोच भी बनेंगे। फ़िलहाल टीम के पास जस्टिन लैंगर के रूप में मुख्य कोच और लांस क्लूज़नर और एडम वोजेस के रूप में दो सहायक कोच मौजूद हैं।

Also Read:

राजकुमार राव ने शेयर किया ‘स्त्री 2’ में अनदेखा सीन

यमन में भयंकर बाढ़ से 25 लोगों की मौत

Exit mobile version