जेष्ठ अष्टमी पर कश्मीरी पंडितों ने खीर भवानी मेला बड़े उत्साह और उल्लास से मनाया । खीर भवानी मंदिर 28 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में तुल्ला मुल्ला में स्थित है। इस साल माता रंगया देवी (माता खीर भवानी) का मेला 27-28 मई को मनाया गया। कश्मीरी पंडितों में मां भवानी को कुल देवी माना जाता है। इस दौरान कश्मीरी पंडितों ने मां के दरबार में विशेष पूजा-अर्चना कर घाटी में शांति के लिए प्रार्थना की। दर्शन करने के अलावा हवन में आहुतियां भी डालीं और मिट्टी के दीये भी जलाए गए।