टैक्स बढ़ाने का मिशन
अमेरिका के जो बाइडेन प्रशासन ने देश में कॉरपोरेट टैक्स दर को 21 से बढ़ा कर 28 प्रतिशत करने का प्रस्ताव सामने रखा है। इसकी रिपब्लिकन पार्टी और कॉरपोरेट सेक्टर ने कड़ी आलोचना की है। उनका तर्क है कि टैक्स रेट बढ़ने पर अमेरिकी कंपनियां कारोबार के लिए उन देशों में चली जाएंगी, जहां टैक्स रेट कम है। इसलिए अब बाइडेन प्रशासन ने सभी देशों में टैक्स रेट बढ़वाने की मुहिम छेड़ने का फैसला किया है। अमेरिका की वित्त मंत्री जेनेट येलेन ने एक महत्त्वपूर्ण भाषण में दुनिया के तमाम देशों का आह्वान किया कि वे आय कर की एक...