थिसारा परेरा ने International Cricket से लिया संन्यास, India के खिलाफ छक्का लगाकर श्रीलंका को बनाया था टी20 चैंपियन
कोलंबो | Retirement from International Cricket : श्रीलंका के सीमित ओवरों के पूर्व कप्तान थिसारा परेरा (Thisara Perera) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) से संन्यास (Retirement) लेने की सोमवार को घोषणा कर दी। 32 साल के परेरा ने श्रीलंका क्रिकेट (SLC) को भेजे एक पत्र में कहा कि उन्हें लगता है कि उनके लिए संन्यास लेने का यह सही समय है Retirement from International Cricket : ताकि अधिक से अधिक युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को टीम में मौका मिल सके। परेरा ने छह टेस्ट, 166 वनडे और 84 टी20 अंतरराष्ट्रीयमैचों में श्रीलंका (Sri Lanka) का प्रतिनिधित्व किया है। Retirement from...