पति ने बताया था कि पत्नी की सांप के काटने से हुई मौत, लेकिन जब मामले का हुआ खुलासा तो…
केरल | Kerala Court Crime News : केरल की एक अदालत ने पत्नी को सांप से डसवा कर उसकी हत्या करने के जुर्म में पति को दोषी ठहराया है. आरोपी ने बड़ी ही चतुराई से अपनी पत्नी की हत्या की थी लेकिन पुलिस ने उसके सारे मंसूबे पर पानी फेर दिया. कोर्ट ने सूरज को पिछले साल मई में 23 वर्षीय पत्नी उथरा को नींद में एक कोबरा से डसवाकर उसकी हत्या करने का दोषी ठहराया. कोल्लम की छठी अतिरिक्त सत्र अदालत ने कहा कि उसकी सजा की घोषणा बुधवार को की जाएगी. अदालत के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए...