अनिल देशमुख
मुंबई | Money Laundering Case: महाराष्ट्र की राजनीति में अचानक से उबाल आ गया है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री (Former Maharashtra Home Minister) अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) के पीए कुंदन शिंदे और पीएस संजीव पलांडे को गिरफ्तार कर लिया है। देर रात गिरफ्तारी के बाद दोनों का मेडिकल कराया गया। ईडी ने दोनों के खिलाफ यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग केस (Money Laundering Case) के तहत की है। ईडी दोनों को आज पीएमएलए कोर्ट में पेश करेगी। शुक्रवार को धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के मध्यनजर प्रवर्तन निदेशालय ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के नागपुर स्थित घर पर छापे की कार्रवाई की थी। सूत्रों की माने तो ईडी अनिल देशमुख पर भी शिकंजा कस सकती है। ये भी पढ़ें:- ED Raids Anil Deshmukh’s house : ED की टीम ने आज सुबह महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री के घर पर की छापेमारी गौरतलब है कि मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने बड़ा खुलासा करते हुए सीएम उद्धव ठाकरे को एक चिट्ठी लिखकर तत्कालीन गृहमंत्री अनिल देशमुख पर 100 करोड़ की उगाही के गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने बताया कि ऐसे इस तरह की बातों के वक्त अनिल देशमुख के साथ उनके पर्सनल सेक्रेट्री संजीव… Continue reading महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री के पीए और पीएस गिरफ्तार, Anil Deshmukh पर भी कसा जा सकता है शिकंजा
सुप्रीम कोर्ट ने Corruption के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) जांच के आदेश के खिलाफ महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख और राज्य सरकार की याचिकाएं आज खारिज कर दी।
मुंबई | महाराष्ट्र पुलिस वसूली रैकेट मामले में तीन सौ से अधिक अपराधियों को खत्म करके एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से प्रसिद्ध पूर्व वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रदीप शर्मा का नाम भी जुड़ा है। एनआईए ने इस मामले में एनकाउंटर किंग शर्मा से लम्बी पूछताछ की है। उनसे पूछा गया है कि वे सचिन वाझे से बार—बार क्यों मिल रहे थे। आपको बता दें कि प्रदीप शर्मा शिवसेना के टिकट पर 2019 का चुनाव भी लड़ चुके हैं। सचिन वाझे उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के पास विस्फोटकों से लदी एसयूवी स्कॉर्पियो और उसके मालिक मनसुख हीरेन की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है। प्रदीप शर्मा, जिनके काम पर कई फिल्में बॉलीवुड में बन चुकी हैं, जिनमें ‘अब तक छप्पन’, ‘सत्या’, ‘कंपनी’ सहित अन्य फिल्में शामिल हैं। सचिन वाजे की ओर से पुलिस मुठभेड़ों में 63 बदमाशों को एनकाउंटर करने का दावा किया जाता है, जबकि प्रदीप शर्मा के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने अपने 35 वर्ष के पुलिस कैरियर में 300 से अधिक अपराधियों को मौत की नींद सुला दिया था। यही नहीं प्रदीप शर्मा को उनकी टीम के सदस्य ‘एनकाउंटर किंग’ भी कहते हैं। अब शर्मा का इस केस में नाम आने के बाद… Continue reading Maharasthra Police वसूली रैकेट मामले में आया एनकाउंटर किंग प्रदीप शर्मा का भी नाम, NIA ने की पूछताछ, वाझे से बार—बार क्यों मिले?
महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख का इस्तीफा काफी पहले ही हो जाना चाहिए था। लेकिन हमारे नेताओं की खाल इतनी मोटी हो चुकी है कि जब तक उन पर अदालतों का डंडा न पड़े, वे टस से मस होते ही नहीं। बताते है कि देशमुख ने अपने पुलिसकर्मी सचिव वझे से हर माह 100 करोड़ रु. उगाह के देने को कहा था, इस बात के खुलते ही एक से एक रहस्य खुलकर सामने आने लगे थे। उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के सामने विस्फोटकों से भरी कार रखने, उस कार के मालिक मनसुख हीरेन की हत्या और इस सब में वझे की साजिश के स्पष्ट संकेत मिलने लगे। जिस मामले की जांच के लिए वझे जिम्मेदार था, उसी मामले में ही उसका गिरफ्तार किया जाना अपने आप में बड़ा अजूबा था। एक मामूली पुलिस इंस्पेक्टर, जो किसी अपराध के कारण, 16 साल मुअत्तिल रहा, उसका फिर नौकरी पर जम जाना और सीधे गृहमंत्री से संवाद करना आखिर किस बात का सूचक है ? यह रहस्य तब खुला, जब मुंबई के पुलिस आयुक्त परमबीरसिंह का अचानक तबादला कर दिया गया। परमबीर को गुस्सा आया और उसने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे अपने पत्र में गृहमंत्री, वझे और पुलिस विभाग की सारी… Continue reading महाराष्ट्रः राजनीति और भ्रष्टाचार
नई दिल्ली। महाराष्ट्र सरकार और प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बॉम्बे हाईकोर्ट के उस आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है, जिसमें हाईकोर्ट ने सोमवार को देशमुख के खिलाफ पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार संबंधी आरोपों की सीबीआई की प्रारंभिक जांच का निर्देश दिया था। मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति जी.एस. कुलकर्णी वाली बॉम्बे हाईकोर्ट की एक खंडपीठ ने सोमवार को सीबीआई से कहा था कि वह पिछले महीने परमबीर सिंह द्वारा अपने ‘लेटर-बम’ में उठाए गए मुद्दों पर 15 दिनों के भीतर इसकी ‘प्रारंभिक जांच’ पूरी कर। बहरहाल, कोर्ट ने कहा कि सीबीआई को तुरंत प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि महाराष्ट्र सरकार ने इस मामले की जांच के लिए पहले ही एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया है। मुख्य न्यायाधीश दत्ता ने कहा, ‘एक उच्चस्तरीय समिति के लिए राज्य सरकार द्वारा किया गया सरकारी प्रस्ताव हमें विश्वास दिलाता है कि इसमें कोई हस्तक्षेप की आवश्यकता नहीं है।’ फैसले के कुछ ही घंटे बाद देशमुख ने अपना पद छोड़ दिया। सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट के अनुसार, महाराष्ट्र और देशमुख द्वारा सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। हालांकि अभी तक सुनवाई की… Continue reading सुप्रीम कोर्ट पहुंचे देशमुख, महाराष्ट्र सरकार
मुम्बई । महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख (Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh) ने अपने पद से इस्तीफा (Resign) दे दिया है। उन पर सौ करोड़ की वसूली मामले में आरोप लगे थे। इसके बाद बोम्बे हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दिए थे और पन्द्रह दिन में प्राथमिक जांच पूरी करने की बात कही। पूर्व सीएम देवेन्द्र फड़नवीस ने उनसे नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की मांग की थी। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में देशमुख ने लिखा कि उन पर सीबीआई जांच उच्च न्यायालय के आदेश पर प्रारंभ की गई है। इसलिए नैतिकता की दृष्टि से वे इस पद पर नहीं रह सकते। इसके चलते वे इस्तीफा दे रहे हैं। दिलीप पाटिल बन सकते हैं नए गृहमंत्री सूत्रों का कहना है कि नए गृहमंत्री के तौर पर दिलीप वलसे पाटिल को शपथ दिलाई जा सकती है। बॉम्बे हाई कोर्ट की ओर से गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ सीबीआई को प्रारंभिक जांच करने का आदेश दिए जाने के बाद राकांपा के मुखिया शरद पवार के घर बैठक के बाद यह फैसला किया गया। इस इस्तीफ के बाद महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इसी बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के चीफ शरद पवार और डिप्टी सीएम अजित… Continue reading Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh ने उद्धव ठाकरे को सौंपा इस्तीफा, High Court ने दिए थे CBI जांच के आदेश
मुंबई | महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख (Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh) पर लगाए आरोपों की जांच अब केन्द्रीय अन्वेष्ण ब्यूरो (CBI) करेगी। इस बाबत बोम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) की ओर से आदेश देते हुए कहा गया है कि वह पन्द्रह दिनों में प्राथमिक जांच पूरी कर रिपोर्ट दे और अनिल देशमुख पर लगाए आरोपों की सत्यता जांचे। न्यायालय ने कहा कि देशमुख राज्य के गृहमंत्री हैं। ऐसे में महाराष्ट्र पुलिस की ओर से निष्पक्ष जांच होने की संभावना कम है। इसी शुरूआती जांच के आधार पर तय होगा कि अनिल देशमुख पर मुकदमा चलेगा या नहीं। इधर पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस (Ex Chief Minister Devendra Fadanvis) ने होम मिनिस्टर अनिल देशमुख से पद से इस्तीफा देने को भी कहा है। मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति जी.एस. कुलकर्णी की खंडपीठ ने 31 मार्च को सिंह की याचिका और इस मुद्दे से जुड़ी कुछ अन्य जनहित याचिकाओं पर सुनवाई करने के बाद अपने आदेश सुरक्षित रख लिए थे। इस आदेश के बाद भ्रष्टाचार के आरोप झेल रहे गृह मंत्री अनिल देशमुख को बॉम्बे हाई कोर्ट से करारा झटका लगा है। अधिवक्ता जयश्री पाटिल की ओर से दायर याचिका की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने यह आदेश दिया। आपको याद… Continue reading Bombay High Court ने कहा गृह मंत्री अनिल देशमुख पर लगाए आरोप गंभीर, CBI जांच करे, EX CM देवेन्द्र फड़नवीस बोले इस्तीफा दो
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर पुलिस अधिकारियों के जरिए उगाही कराने के आरोप लगाने वाले परमबीर सिंह को हाई कोर्ट ने बुधवार को फटकार लगाई।
‘तेरा पाप, पाप; मेरा पाप, पुण्य’ की अंक-जोड़ू कलाकारी से परे हो कर शासन-प्रशासन के बुनियादी मसलों पर अगर हमारे प्रजापालक अब भी ग़ौर करने को तैयार नहीं हैं तो आज अपने पराक्रम की मदमस्ती में डोलने वाले भी जल्दी ही अपने को असहाय पाएंगे।
महाराष्ट्र होमगार्ड के डीजी और मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की ओर से राज्य के गृह मंत्री पर लगाए आरोपों के बाद चल रही सियासी हलचल के बीच बुधवार को भाजपा नेताओं ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की।
राज्य के सबसे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी संजय पांडेय ने परमबीर सिंह के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि वे जब राज्य के तत्कालीन एडीजी देवेन भारती की जांच कर रहे थे तब परमबीर सिंह ने बीच में दखल देकर जांच रूकवाई थी।
परमबीर सिंह ने चिट्ठी लिख कर खुलासा किया है उसी तरह उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी वैभव कृष्णा ने खुलासा किया था। उन्होंने कई सबूतों के साथ कहा था कि राज्य में लखनऊ की मिलीभगत से पुलिस अधिकारियों का एक बड़ा रैकेट चल रहा है, जो पैसे लेकर अधिकारियों की पोस्टिंग और ट्रांसफर कराता है।
सवाल है कि परमबीर सिंह ने इस पर क्यों जोर दिया कि अनिल देशमुख उनसे आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज करने को कह रहे थे? वो इसलिए क्योंकि रिटायर होने की कगार पर पहुंचे परमबीर सिंह अपनी नए सिरे से पोजिशनिंग करने की कोशिश में हैं।
चार दिन पहले तक मुंबई के जो पुलिस कमिश्नर रहे, ऐसे परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को जो चिट्ठी भेजी है, उसने हिंदुस्तान की राजनीति को नंगा करके रख दिया है।
शरद पवार के आवास पर एनसीपी की हुई बैठक बाद प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अनिल देशमुख इस्तीफा नहीं देंगे।