Telangana के छात्र ने Isolation का निकाला नया तरीका, गांव में नहीं मिली जगह तो पेड़ पर बिताए 11 दिन
हैदराबाद | देश में कोरोना महामारी का प्रकोप बना हुआ है कोरोना को लेकर तेलंगाना में एक 18 साल के युवक का कोविड परीक्षण पॉजिटिव (Covid test positive) आने के बाद उसने एक पेड़ (Tree) पर 11 दिन बिताए क्योंकि वह अपने छोटे से घर में खुद को अलग नहीं कर सकता था। घर में रहने पर अपने माता-पिता और बहन के संक्रमित होने के डर से, रामावत शिव नाइक ने घर के पास एक पेड़ (Tree) पर अपनी खुद की अनोखी 'आइसोलेशन सुविधा' (isolation facility) स्थापित की। नलगोंडा जिले के कोठानंदिकोंडा गांव के निवासी शिव हैदराबाद के कॉलेज में...