दस लाख का नोट फिर भी इतना सस्ता
अब तक का सबसे बड़ा नोट जिसकी कीमत सुनकर आप भी एक बार चौक जाएंगे। ऐसे नोट को ज़ारी करने वाला देश बना है वेनेजुएला। इस नोट की कीमत है दस लाख बोलिवर। वेनेजुएला की मुद्रा का नाम बोलिवर है। लेकिन इस नोट की कीमत मात्र 0.23 डॉलर ही रहेगी। और इसके साथ ही यह भी चौकाने वाली बात है कि वेनेजुएला में भारत के एक रूपये की कीमत 25584.66 बोलीवर है और दूनिया का सबसे बड़ा नोट माने जा रहे दस लाख बोलीवर को नोट की कीमत मात्र 36 रूपये है। यानी आप इसे ऐसे भी समझ सकते है...