तकनीकी विसंगति के कारण GSLV-F10 मिशन ‘पूरी तरह से पूरा नहीं हुआ’: इसरो
अंतरिक्ष एजेंसी ( space agency ) ने आज सुबह प्रक्षेपण के बाद कहा कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) का अपने पृथ्वी अवलोकन उपग्रह ईओएस-03 को एक विसंगति के कारण "पूरी तरह से पूरा नहीं किया जा सका"। जीएसएलवी-एफ10/ईओएस-03 ने 26 घंटे की उलटी गिनती के बाद आज सुबह 5.43 बजे सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, श्रीहरिकोटा से उड़ान भरी। लेकिन कुछ ही समय बाद यह मिशन कंट्रोल सेंटर में रेंज ऑपरेशंस डायरेक्टर द्वारा घोषित किया गया था - "प्रदर्शन विसंगति के कारण मिशन पूरी तरह से पूरा नहीं किया जा सका"। ( isro mission incompelete ) इसरो ने कहा कि...