कोरोना वैक्सीनेशन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह राष्ट्र को संबोधित करने जा रहे हैं। गुरूवार को देश ने रिकॉर्ड 100 करोड़ कोरोना वैक्सीन डोज का सफर पूरा किया है।
भारत ने गुरुवार को कोरोना के खिलाफ जारी जंग में पूरी दुनिया में इतिहास रच दिया। भारत कोरोना वैक्सीन की सबसे कम समय में 100 करोड़ कोरोना डोज देने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है।
24 घंटे में देश में कोरोना के 13 हजार 58 नए संक्रमित सामने आए हैं, जबकि 164 मरीजों की मौत हो गई है। इसी दौरान देश में 19 हजार 470 कोरोना मरीज ठीक होकर वापस घर लौटे हैं।
विदेशी नागरिक अब भारत में टीका लगवा सकते हैं। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्विटर पर घोषणा की। स्वास्थ्य मंत्रालय की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि विदेशी व्यक्तियों को पंजीकरण के उद्देश्य से पहचान दस्तावेज के रूप में अपने पासपोर्ट का उपयोग करके सरकार द्वारा संचालित CoWIN ऐप के माध्यम से पंजीकरण करना होगा।
दिल्ली | कोरोना की दूसरी लहर का असर अब धीरे-धीरे कम होने लगा है। सभी राज्य सरकारों ने अनलॉक की प्रक्रिया में छूट देने का प्रावधान किया है। ताजा मामला दिल्ली से जुड़ा है। दिल्ली सरकार ने भी कोरोना की लहर का प्रकोप कम होने के बाद अपनी जनता को छूट देनी शुरु की है। दिल्ली-NCR में रेस्टोरेंट्स में कोरोना वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट दिखाने पर 20% छूट का फायदा मिलेगा। इस रेस्टोरेंट का नाम जायका ए दिल्ली है। दरअसल, बहुत लंबे समय से देश में लॉकडाउन का दौर चल रहा था। अब धीरे-धीरे जनजीवन पटरी पर आने लगा है। तो व्यापारी अपने ग्राहकों को अलग-अलग ऑफर देकर आकर्षित कर रहे है। अनलॉक के बाद ऐसे ऑफर रेस्टोरेंट, बार, पब में लोगों की लुभावनेमें जुटे हैं। जाहिर है कि इस तरह के ऑफर से जनता भी आएगी। इतने समय बाद घर से बाहर निकलने पर ऐसे शानदार ऑफर को देख भीड़ आकर्षित होगी। also read: सावधान.. कोरोना वैक्सीन लगवा लें अन्यथा जाना होगा जेल ऑफर्स के कई लाभ पिछले मार्च 2020 से लॉकडाउन का दौर चल रहा है। कोरोना वायरस लगातार अपना रूप बदल रहा है। लॉकडाउन के कारण काम-धंधा बंद था जिससे लोगों के पास आमदनी ना के बराबर हुई थी।… Continue reading corona vaccination offers : दिल्ली के इस रेस्टोरेंट्स में कोरोना वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट दिखाइए और 20 % छूट का फायदा उठाइए..
दिल्ली | कोरोना रूपी अदृश्य वायरस को हराने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है कोरोना वैक्सीनेशन। कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए कोविन ऐप से पंजीकरण करवाने के बाद ही सेंटर पर जाकर वैक्सीन ले सकते है। लेकिन कोविन ऐप से रजिस्ट्रेशन करवाते समय बहुत समस्या आ रही थी। जिसका समाधान भी किया गया। लेकिन कोविन ऐप के साथ-साथ अब कई अन्य ऐप जुड़ गये है जिनसे कोरोना वैक्सीन के लिए पंजीकरण करवा सकते है। कोरोना वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन के लिए CoWIN पोर्टल से 91 और ऐप-वेबसाइट को जोड़ा गया है। इसके चलते अब नए 91 ऐप-वेबसाइट पर भी वैक्सीनेशन की स्लॉट बुकिंग हो सकती है also read: Good news for vaccine : 1 जुलाई से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बिना ही लगवा सकेंगे कोरोना वैक्सीन CoWIN के साथ 91 नए ऐप और वेबसाइट CoWIN के चेयरमैन आर एस शर्मा ने कहा कि अब कॉइन पोर्टल, आरोग्य सेतु और उमंग APP के अलावा 91 नए ऐप और वेबसाइटों को COWIN के साथ जोड़ दिया गया है। दस राज्य सरकारों के बुकिंग प्लेटफॉर्म भी CoWIN से जुड़ गए हैं। अब इन राज्य सरकारों के प्लेटफार्म में भी वैक्सीन के स्लॉट बुक हो सकते हैं। कोरोना वैक्सीन के स्लॉट बुक करने में आ रही समस्या को… Continue reading Vaccine booking : अब कोविन ऐप ही नहीं इन 91 पोर्टल-ऐप से भी कर सकेंगे कोरोना वैक्सीन की बुकिंग
ऋषिकेश| पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद विवादों में बने रहते हैं। कभी ये कहकर कि कोरोना को भी जीने का अधिकार है ये कहकर तो कभी कुछ और। इस बार पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत किसी विवादों में नहीं घिरे है। लेकिन एक बयान दे डाला है। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि मुसलमान समुदाय कोरोना वैक्सीनेशन से दूर भाग रहा है। सीएम ने कहा कि मैं जानबूझ कर नाम ले रहा हूं। मुस्लिम समुदाय को अभी भी झिझक, आशंकाएं और गलतफहमियां हैं, जिसे दूर किया जाना जरूरी है। यह बयान पूर्व सीएम ने ऋषिकेश में सोमवार को विश्व रक्तदान दिवस पर कही थी। देश में कोरोना वैक्सीनेशन लगवाने को लेकर सरकार सभी से अपील कर रही है कि बड़ी संख्या में कोरोना टीकाकरण करवाएं। also read: chardham yatra postponed : सीएम रावत ने चारधाम यात्रा का आदेश लिया वापिस, श्रद्धालुओं के लिए यात्रा फिर हुई स्थगित क्या कहा पूर्व सीएम ने सोमवार को विश्वरक्तदाता दिवस था इस पर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ऋषिकेश मे कहा कि सभी को कोरोना से बचने के लिए वैक्सीनेशन लेना चाहिए। और यह भी कहा कि मुसलमान कोरोना वैक्सीन नहीं लगवा रहे है। मुसलमान… Continue reading पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पाकिस्तान का उदाहरण देकर वैक्सीन लगवाने की अपील की..
भोपाल। कोरोना वैक्सीन को लेकर गांवों में अभी भ्रांतियां फैली है। गांवों में कोरोना वैक्सीन को लेकर अफवाहें फैलाई गई है। अगर कोई स्वास्थ्य विभाग की टीम गांवों में वैक्सीन लगवाने जाता है तो लोग भयभीत होकर या तो उन्हें भगा देते है या घर का दरवाजा बंद कर लेते है। लेकिन मध्यप्रदेश के इस गांव ने कोरोना वैक्सीन के लेकर जागरूकता की मिसाल कायम की है। लोगों को जागरूक करने का प्रयास भोपाल की 4 पंचायतों के 13 गांवों में शुरू हुआ है। यहां ग्रामीणों ने तय किया है कि जो भी गांव का व्यक्ति कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाएगा, उसके पूरे परिवार का बहिष्कार किया जाएगा। गांव वालों का कहना है कि यदि किसी गांव वाले ने वैक्सीनेशन नहीं करवाया तो उसका राशन बंद कर दिया जाएगा पूरे गांव में उस परिवार का बहिष्कार किया जाएगा। also read: Accident में गंभीर घायल हुए मशहूर एक्टर की मौत, परिवार ने लिया अंगदान का फैसला टीका लगवाने से बच्चे पैदा नहीं होते- ग्रामीण महिलाएं वैक्सीन के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करने का जिम्मा गांव वालों उठाया है। रातीबड़, सरवर, सिकंदराबाद, मुंडला, पंचायतों के गांवों में ग्रामीणों ने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता अभियान की पहल की है। सरवर ग्राम पंचायत के… Continue reading मध्यप्रदेशः ग्रामीणों की कोरोना वैक्सीनेशन के लिए अनोखी पहल, लोगों को जागरूक करने के लिए बांटे जा रहे पीले चावल और निमंत्रण पत्र
delhi: भारत में कोरोना के मामले अग कम होने लगे है तो उसका सबसे बड़ा कारण कोरोना वैक्सीनेशन है। 1 मई से भारत में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का टीकाकरण अभियान शुरु हुआ था। इसके लिए भारत सरकार के कोविन ऐप पर पहले रजिस्ट्रेशन करवाकर स्लॉट बुक करना होता उसके बाद टीकाकरण के लिए नंबर आता है। कोरोना का टीका लगवाने वालों को एक प्रमाण पत्र दिया जा रहा है लेकिन उसमें गलतियां सामने आ रही है। लेकिन आप उन गलतियों को घर बैठे भी सही कर सकते है। कोरोना काल में आपकों कहीं भी ना जाना पड़ो इसलिए सरकार ने यह सुविधा दी है कि आप घर बैठे इस दुविधा को दूर कर सकते हो। कोरोना का टीका लगवाने वाले अपने कोविड-19 टीकाकरण प्रमाण-पत्र में हुई गलतियों को कोविन पोर्टल पर अब खुद ही ठीक कर सकते हैं। सरकार ने एक नए अपडेट की घोषणा की है जो आवेदक को टीकाकरण प्रमाण-पत्र में मुद्रित नाम, जन्मतिथि और लिंग में अनजाने में हुई गलती को सुधारने की सुविधा देगा। also read: कोरोना काल में यहां शुरू हुआ ‘सोशल डिस्टेंसिंग वाला डांस’, नहीं सुना होगा आपने कोविन की वेबसाइटट पर जाकर सही करें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव… Continue reading अगर कोविड-19 टीका प्रमाण पत्र में है गलतियां तो घर बैठे करें सही..
मध्यप्रदेश : भारते में कोरोना के मामलों में गिरावट आने लगी है। जिसका एक कारण यह भी है कि भारत में कोरोना वैक्सीनेशन बड़ी संख्या में हो रहा है। लेकिन लोग अफवाहों शिकार ज्यादा हो रहे है। लोगों को मास्क, सैनेटाइज़र, कोरोना वैक्सीन पर यकीन नहीं है बल्कि किसी परियों पर यकीन है। घटना मध्यप्रदेश की बताई जा रही है। मध्यप्रदेश के राजगढ़ में किसी ने यह अफवाह फैला दी कि गांव में कोई देवपरियां आई जो कोरोना का खात्मा कर देगी। इसकी जगह अगर स्वास्थय विभाग की टीम लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने आती तो लोग उन पर डंडे बरसाते या अपने घरों में छुपे रहते। लेकिन देवपरियों का नाम सुनते ही लोग अपने घरों से ऐसे निकले कोरोना है ही नहीं अब बिना मास्क घूम सकते है। देवपरियों को देखने जाते वक्त लोगों के मुंह पर ना मास्क था और ना ही सामाजिक दूरी। क्या थी अफवाह यह घटना मध्य प्रदेश के राजगढ़ के चाटूखेड़ा गांव में फैली। वहां लोगों को बताया गया कि दो महिलाओं के शरीर के अंदर देवपरियां आ गई हैं। इन परियों के हाथों से जो भी अपने पर पानी छिड़कवाएगा, उसे कोरोना नहीं होगा। इस अफवाह के फैलते ही लोग अपने-अपने घरों से… Continue reading ना वैक्सीन ना मास्क..बीमारी से बचने के लिए लोगों ने थामा परियों का हाथ
BIHAR: भारत में कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान अभी चरम पर है। लेकिन भारत की ग्रामीण जनसंख्या वैक्सीन नहीं लगवा रही है। ग्रामीणों में वैक्सीनेशन को लेकर अभी भी खौफ बना हुआ है। कोरोना से लड़ने का सबसे बड़ा हथियार अभी वैक्सीन ही है। ताजा मामला बिहार के गांवों से जुड़ा है। यहां के लोगों का मानना है कि सरकार वैक्सीन का मोह छोड़े और मंहगाई कम करें। ग्रामीण जनता की असली समस्या कोरोना नहीं मंहगाई है। गांवों में वैक्सीन को लेकर अफवाह फैली है। ग्रामीणों के मन में यह विचार है कि कोरोना वैक्सीन लगवाने से मौत हो जाती है। ग्रामीण जनता का कहना है कि मर जाएंगे लेकिन वैक्सीन नहीं लगवाएंगे। जी न्यूज की एक टीम ने जब बिहार के गांव का दौरा किया तो कुछ बाते पता चली । इसे भी पढ़ें सवाल बच्चों का है हुजूर, बरतें सावधानी ! इस जिले से 1 महीने में मिले 10 हजार कोरोना संक्रमित बच्चे, उपायुक्त ने कहा-सतर्क रहने की जरूरत वैक्सीनेशन के लिए भ्रम क्यों बिहार के लोगों में यह डर बैठ गया है कि अगर कोरोना वैक्सीन लगवाई तो जान चली जाएगी। यह अफवाह भी पूरे गांव में फैल चुकी है। इस कारण गांव वाले किसी भी कीमत पर वैक्सीनेशन… Continue reading मंहगाई या कोरोना?? ग्रामीणों के लिए क्या है असली समस्या
किसी की भलाई करने चलो तो उल्टा ही होता है। पूरे देश में कोरोना का टीकाकरण जोरो-शोरों से हो रहा है। सरकार सभी से अपील कर रही है ज्यादा से ज्यादा संख्या में कोरोना वैक्सीनेशन करवाएं। इस बार कोरोना का संक्रमण गांवों में फैला है और मौतें भी गांवों से ही ज्यादा सामने आ रही है। मध्यप्रदेश की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्रामीणों को टीका लगाने गई तो उन पर उल्टा पड़ गया। मध्य प्रदेश के उज्जैन में टीकाकरण करने पहुँची स्वास्थ विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। इस घटना में टीम के साथ ग्रामीणों को समझाने पहुँचे सहायक सचिव के पति शकील गम्भीर रूप से घायल हो गए। उनके अलावा अन्य कई को भी चोटें आई हैं। यह वाकया उज्जैन के पारदी मोहल्ले की है। स्वास्थ्य विभाग की टीम में तहसीलदार, पटवारी, एएनएम व अन्य अधिकारी शामिल थे। टीम में शामिल एक ड्राइवर ने कहा कि करीब ढाई सौ ग्रामीणों ने लट्ठ, पाइप, तलवार से टीम पर धावा बोल दिया। इसे भी पढ़ें Salute to spirit of doctors : कोरोना काल में डॉक्टर्स बने भगवान, 24 घंटे में ब्लैक फंगस के किए 19 ऑपरेशन, सोशल मीडिया पर जमकर हो रही तारीफ कोरोना वैक्सीन लगवाने… Continue reading मध्य प्रदेश: भलाई का जमाना ही नहीं है!! मेडिकल टीम ग्रामीणों को टीका लगाने पहुंची तो गांव वालों ने लाठी-डंडो से किया हमला..
नई दिल्ली। भारत सरकार ने कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाने की नीति में एक बार फिर बदलाव किया है। अब कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों को ठीक होने के तीन महीने बाद ही वैक्सीन लग पाएगी। नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप ऑन वैक्सीन एडमिनिस्ट्रेशन फॉर कोविड ने इसीक सिफारिश की थी, जिसे सरकार ने मंजूरी दे दी है। इसके अलावा सरकार ने इस समूह ने स्तनपान कराने वाली माओं को भी वैक्सीन लगाने की सिफारिश की थी। सरकार ने इसे भी मंजूरी दे दी है। अब तक गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को टीका नहीं लगाया जा रहा था, क्योंकि वैक्सीन के परीक्षण में ऐसी महिलाओं को शामिल नहीं किया गया था। इस पर अभी शोध चल रही थी कि टीका उनके लिए सुरक्षित है या नहीं। उनका कोई सेफ्टी डाटा भी नहीं था। लेकिन अब दूध पिलाने वाली मांओं को टीके लगाने की सिफारिश को मान लिया गया है। जबकि गर्भवती महिलाओं के वैक्सीनेशन पर अभी फैसला नहीं हुआ है। नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप के साथ इस पर विचार किया जा रहा है। इसके साथ ही यह भी तय किया गया है कि अगर कोई व्यक्ति गंभीर बीमारी से पीड़ित है और उसे अस्पताल में भरती होने या आईसीयू… Continue reading वैक्सीन नीति में फिर बदलाव
New Delhi: कोरोना काल में भारत सरकार द्वारा किये गये काम की तारीफ पूरी दुनिया ने की थी. इसके साथ ही भारत में वैक्सीनेशन(Vaccination) को लेकर भी देश की जनता आश्वस्त है. लेकिन अब भारत देशवासियों के लिए ही नहीं बल्कि पड़ोसी मुल्कों के बारे में भी सोच रहा है. इसी कड़ी में भारत (India )ने पाकिस्तान(Pakistan) को भी कोरोना वैक्सीन की मुफ्त(Free Dose) 1.6 करोड़ डोज देने वाला है. इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार पुणे की सीरम इंस्टीट्यूट (Serum Institute of Pune ) द्वारा तैयार की गयी ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोविशील्ड(Oxford-AstraZeneca’s Covishield) ‘गावी'(Global Alliance for Vaccine and Vaccination) (वैक्सीन और टीकाकरण के लिए वैश्विक गठबंधन) के माध्यम से पाकिस्तान पहुंचेगी. भारत की इस पहल की कई लोेगों ने खुलकर तारीफ की है. इसके साथ ही देश के बाहर भी केंद्र सरकार द्वारा उठाए गये इस कदम की लोग सराहना कर रहे है. इसे भी पढ़ें- लालकिला हिंसा मामला : दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, नेपाल के रास्ते विदेश भागने की थी योजना कंगना रनोट ने तंज कसते हुए किया ट्वीट किसी भी मुद्दे में बेबाकी से अपनी बात रखने वाली बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा(Bollywood veteran actress) कंगना रनोट(Kangana Ranot) ने तंज कसने के अंदाज में ट्वीट किया है.… Continue reading पाकिस्तान को कोरोना वैक्सीन की 1.6 करोड़ मुफ्त डोज देगा भारत, कंगना ने कुछ ऐसे किया रिएक्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को सभी मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर चर्चा करेंगे। इस दौरान राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति की भी समीक्षा होगी।