ये पहल गौरतलब है
बीते कुछ वर्षों में दुनिया भर मे गिग अर्थव्यवस्था वजूद में आई है। ओला, उबर जैसी कंपनियों के लिए वाहन चलाने वाले ड्राइवरों को गिग वर्कर कहा जाता है। इसी तरह फूड डिलिवरी ब्यॉज या अमेजन या उस जैसी कंपनियां जिन कर्मियों के जरिए अपने सामान घर-घर पहुंचवाती हैं, उन्हें वे अपना कर्मचारी मानने के बजाय कॉन्ट्रैक्टर बताती हैँ। इस तरह उन कर्मियों को तमाम तरह के मजदूर अधिकारों और सुरक्षाओं से वंचित कर दिया जाता है। इस समस्या पर काफी समय से चर्चा चल रही है। इस मामले में एक प्रगति कुछ महीने पहले हुई, ब्रिटेन के सुप्रीम कोर्ट...