ट्विटर से सुलझ गया केंद्र का मामला!
Twitter new IT Rules तो क्या अब माना जाए कि सोशल मीडिया की माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के साथ भारत सरकार का विवाद खत्म हो गया? क्या यह विवाद पिछले आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद की वजह से बढ़ा हुआ था और उनके हटने के एक महीने में ही सारी चीजें सामान्य हो गईं? या ट्विटर इंडिया ने केंद्र सरकार के सामने सरेंडर कर दिया और इसलिए दोनों के बीच का मामला सुलझ गया? कारण चाहे जो हों पर ऐसा लग रहा है कि अब विवाद खत्म होने की कगार पर है और जल्दी ही ट्विटर का इंटरमीडियरी स्टैट्स बहाल हो सकता...