सबसे लंबे समय तक चलने वाला CID बना रहा इतिहास
CID के पात्रों और आपराधिक मामले सुलझाने के उनके तौर-तरीके चुटकुलों का रूप लेकर भले ही ट्विटर और व्हाट्सएप पर मनोरंजन बिखेर रहे हों, 17वें साल में चल रहे इस टीवी शो ने निरंतरता का ऐसा कीर्तिमान बना दिया है जिसे किसी भी शो या सीरियल के लिए तोड़ पाना संभव नहीं लगता. यह सही है कि CID की कहानियों में पहले जैसा पैनापन नहीं रहा है. केस सुलझाने के तौर तरीके अव्यावहारिक लगते हैं. पात्रों की शैली कभी कभी हास्यास्पद लगती है. फिर भी CID बड़ी दर्शकों की भीड़ के साथ बिना किसी विराम के लगातार चल भी रहा...