सेना दिवस के अवसर पर भारतीय सेना की नई जर्सी लॉन्च, सैनिकों ने नई लड़ाकू वर्दी में किया मार्च
नई दिल्ली: शनिवार 15 जनवरी को भारतीय सेना के जवानों की नई लड़ाकू वर्दी का पहली बार रक्षा बल के 74वें स्थापना दिवस के अवसर पर भारतीयों के सामने अनावरण किया गया। दिल्ली कैंट में मैदान में पैराशूट रेजिमेंट के कमांडो ने परेड में मार्च किया। समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा जारी एक वीडियो में भारतीय सेना के कमांडो नई लड़ाकू वर्दी पहने दिल्ली के परेड ग्राउंड में मार्च करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ( indian army new jercy ) https://twitter.com/ANI/status/1482234301630775299?s=20 also read: पंजाब चुनाव: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की सूची, इन सीटों से चुनाव लड़ेंगे सीएम चन्नी और सिद्धू...