लोक जनशक्ति पार्टी
लोक जनशक्ति पार्टी बिहार में एनडीए का हिस्सा नहीं है क्योंकि उसने विधानसभा चुनाव में जनता दल यू के उम्मीदवारों के खिलाफ अपने उम्मीदवार उतारे थे और पूरे चुनाव नीतीश कुमार के खिलाफ प्रचार किया था। अब यह बात मानी जाने लगी है और जदयू नेता अपनी बैठकों में कहने लगे हैं कि ऐसा उन्होंने भाजपा के कहने पर किया था। तभी बिहार में एनडीए से बाहर होने के बावजूद लोक जनशक्ति पार्टी केंद्र में एनडीए के साथ है। सो, अब चर्चा है कि पार्टी के नेता चिराग पासवान को उनके पिता रामविलास पासवान की जगह केंद्र में मंत्री बनाया जाए। हालांकि नीतीश कुमार की पार्टी इसका जोर-शोर से विरोध करेगी क्योंकि अगर नीतीश की पार्टी आज सिर्फ 45 विधायकों वाली पार्टी है तो उसका कारण चिराग पासवान हैं। दूसरी ओर भाजपा नेताओं को लग रहा है कि उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर दलित राजनीति का मैसेज देने के लिए रामविलास पासवान के बेटे को मंत्री बनाना चाहिए। ध्यान रहे उत्तर प्रदेश और पंजाब दोनों जगह अगले साल के शुरू में चुनाव हैं। इन दोनों राज्यों में दलित आबादी अच्छी खासी है और भाजपा इनकी राजनीति भी कर रही है। भाजपा ने पंजाब में दलित मुख्यमंत्री बनाने का ऐलान किया है।… Continue reading चिराग क्या केंद्र में मंत्री बनेंगे?
चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी के बिहार के इकलौते विधायक ने पार्टी विधायक दल का विलय जनता दल यू में कर दिया है। गौरतलब है कि चिराग पासवान ने भाजपा के परोक्ष समर्थन से पिछले विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार की पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोला था और जदयू के कोटे वाली सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। उन्होंने चुनाव में दावा किया था कि चुनाव बाद उनके समर्थन से भाजपा की सरकार बनेगी। वे असल में भाजपा की सरकार बनवाने के लिए चुनाव लड़ रहे थे। उनकी वजह से जदयू को तीन दर्जन सीटों पर नुकसान हुआ लेकिन खुद उनकी पार्टी सिर्फ एक सीट जीत पाई वह भी दो सौ वोट से भी कम अंतर से। अब उनके इकलौते विधायक राजकुमार सिंह जदयू में चले गए हैं। सो, अब चर्चा शुरू हो गई है कि चिराग पासवान अपने पिता की बनाई पार्टी का विलय भाजपा में कर सकते हैं। उनके पास फिलहाल इसके अलावा कोई चारा नहीं दिख रहा है क्योंकि नीतीश कुमार जितने नाराज हैं, उसे देखते हुए लग नहीं रहा है कि चिराग पासवान की पार्टी को एनडीए में एंट्री मिलेगी। अगर भाजपा उनको केंद्र में मंत्री बनाने की भी सोचती है तो नीतीश उसका विरोध… Continue reading चिराग विलय कर सकते हैं भाजपा में!
संसद के उच्च सदन में भारतीय जनता पार्टी की ताकत बढ़ रही है। पिछले तीन महीने में उसे दो सीटों का फायदा हुआ है, राज्यसभा में उसके सदस्यों की संख्या बढ़ कर 94 हो गई है।
लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान का केंद्र सरकार में मंत्री बनने का इंतजार बहुत लंबा हो सकता है। जानकार सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सरकार में पहला विस्तार जब भी करेंगे तब चिराग पासवान को उसमें जगह नहीं मिलेगी।
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले बिछ रही सियासती बिसात के बीच केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि उनको अपने पुत्र और लोक जनशक्ति पार्टी
समस्तीपुर। लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के बिहार इकाई के अध्यक्ष एवं सांसद प्रिंस राज ने समस्तीपुर समेत बिहार के अधिकतर जिलों में पिछले सप्ताह बेमौसम बारिश से किसानों को हुए नुकसान पर चिंता जाहिर करते हुए मंगलवार को कहा कि किसानों को मुआवजा दिया जाएगा। प्रेस कांफ्रेस में प्रिंस ने कहा कि समस्तीपुर में बारिश एवं ओलावृष्टि से किसानों को काफी आर्थिक नुकसान हुआ है। इससे जिले के किसानों की कमर टूट गयी है। उन्होंने कहा कि किसान अन्नदाता हैं और उनके हित के लिए पार्टी कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। प्रदेश अध्यक्ष ने किसानों से कृषि विभाग को फसल क्षति का ऑनलाइन आवेदन देने का अनुरोध करते हुए कहा कि विभाग इसकी जांच कर आगे की कार्यवाई करेगा।
भारतीय जनता पार्टी को राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर, एनआरसी पूरे देश में लागू करने को लेकर कोई दुविधा नहीं है। पार्टी के नेता अनौपचारिक बातचीत में हर जगह कहते हैं कि सरकार इसे लागू करेगी और एक-एक घुसपैठिए की पहचान करके उसे देश से बाहर किया जाएगा।
जनता दल यू के बाद अब लोक जनशक्ति पार्टी ने भी भाजपा के ऊपर दबाव बना दिया है। बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं पर उससे पहले ही भाजपा की सहयोगी पार्टियों ने ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया है।