11 Arrested

  • ठाणे के एक बार में छापेमारी, 11 गिरफ्तार

    ठाणे। महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे जिले में एक 'बार' में छापे मारकर पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक समीर अहिरराव (Sameer Ahirrao) ने बताया कि, एक शिकायत के आधार पर मीरा भायंदर-वसई विरार पुलिस की मानव तस्करी रोधी इकाई के एक दल ने सोमवार और मंगलवार की रात भायंदर इलाके में गोडदेव रोड (Goddev Road) पर स्थित एक 'बार' में छापा मारा। उन्होंने कहा कि पुलिस ने बार में कुछ महिलाओं को ग्राहकों के सामने अश्लील तरीके से नाचते हुए पाया। ये भी पढ़ें- http://राज कुमार गुजरात के नए...