1100 Death

  • हमास हमले व इजराइल की जवाबी कार्रवाई में 1,100 से ज़्यादा मारे गए

    Hamas Missile Attack :- इजरायल पर हमास के अभूतपूर्व हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 700 हो गई, जबकि गाजा पट्टी पर इजरायल के जवाबी हमलों में कम से कम 413 अन्य लोग मारे गए। सरकारी अधिकारियों के हवाले से इजराइल के सरकारी स्वामित्व वाली कान टीवी न्यूज ने रविवार रात बताया कि हमास के हमले में कम से कम 700 लोग मारे गए। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार रात को इजरायली स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इजरायली अस्पतालों में 2,243 घायल भर्ती हैं, इनमें 22 की हालत गंभीर है। दक्षिणी इज़राइल में, इजरायली सेना का...