सूडान में भारी बारिश और बाढ़ से अब तक 114 लोगों की मौत
खार्तूम। सूडान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि जून में शुरू हुई सूडान में भारी बारिश (Heavy Rain) और बाढ़ के कारण अब तक 114 लोगों की मौत हो गई है। मंत्रालय के ऑटम इमरजेंसी रूम ने बुधवार को एक बयान में कहा कि 281 लोगों के घायल होने के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 114 हो गई है। इसके अतिरिक्त, दस राज्य प्रभावित हुए हैं, जिससे 27,278 परिवार और 110,278 व्यक्ति प्रभावित हुए हैं। 10 अगस्त को मंत्रालय ने जून और जुलाई के दौरान नौ राज्यों में बाढ़ (Flood) और बारिश से 53 मौतों और 208 चोटों की...