2018 Everyone Is A Hero

  • सफलतम मलयाली फ़िल्म ‘2018’

    ‘2018: एवरीवन इज़ अ हीरो’ की कहानी है। इसे मलयाली सिनेमा के इतिहास की सबसे सफल फिल्म माना गया है। जूड एंथनी जोसेफ़ की लिखी और निर्देशित यह फिल्म मई में रिलीज़ हुई थी। पूरी फिल्म पर बीस करोड़ की लागत आई जबकि यह उससे दस गुने यानी दो सौ करोड़ से भी ज्यादा कमा चुकी है। पहले कभी कोई मलयाली फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर इस आंकड़े को नहीं छू पाई थी। इसके कलाकार टोवीनो थॉमस, कुंचाको बबान, नारायण, आसिफ अली, विनीत श्रीनिवासन, गौतमी नायर, अपर्णा बालमुरली, नरेन और लाल को अब जैसे पूरा केरल जानता है। परदे से उलझती...