217 Diamond

  • पन्ना में 21 फरवरी से शुरू होगी 217 हीरों की नीलामी

    पन्ना। बेशकीमती हीरों के लिए प्रसिद्ध मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पन्ना शहर में हीरों का बाजार सजने वाला है। दरअसल यहां की उथली खदानों से निकले 217 नग हीरों की 21 से 23 फरवरी तक सयुंक्त कलेक्ट्रेट परिसर में नीलामी (Auction) आयोजित की जाएगी। इस नीलामी में देश भर से हीरा व्यापारी हिस्सा लेंगे। हीरा अधिकारी रवि पटेल (Ravi Patel) ने बताया कि लगभग 3 करोड़ 96 लाख रुपए के 217 नग छोटे बड़े हीरे इस नीलामी में रखे जायेंगे। इन में 15 बड़े हीरों पर व्यापारियों का सबसे ज्यादा फोकस रहेगा, क्योंकि नीलामी में इनकी अच्छी बोली लगने की...