250 Tourists Stranded

  • पुलिस ने अफरवाट में फंसे 250 पर्यटकों को बचाया

    Jammu and Kashmir :- जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कम से कम 250 पर्यटकों को बचाया है, जो उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में गुलमर्ग गोंडोला कार ऑपरेशन में तकनीकी खराबी आने के बाद अफरवाट पहाड़ों में फंस गए थे। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बारामूला पुलिस ने गोंडोला फेज 2 अफरवाट गुलमर्ग से लगभग 250 पर्यटकों को बचाया, जो गोंडोला राइड के लिए गए थे और वापसी के दौरान केबल कार ऑपरेशन में तकनीकी खराबी के कारण फंस गए थे। दो फेज की गोंडोला राइड गुलमर्ग में पर्यटकों के लिए पसंदीदा है। पर्यटकों ने उन्हें बचाने में सफल प्रयासों...