इस साल बीएसएफ ने पंजाब में 22 ड्रोन पकड़े, 316 किलो हेरोइन जब्त
चंडीगढ़। सीमा सुरक्षा बल (BSF) की पंजाब फ्रंटियर (Punjab Frontier) के जवान लगातार भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा (India-Pakistan International Border) की सुरक्षा में लगे हुए हैं। जवानों ने इस वर्ष 22 ड्रोन को पकड़ा है और 316.988 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है। बीएसएफ के जवान खराब मौसम समेत कई चुनौतियों का सामना करते हुए चौबीसों घंटे सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं। इस साल, जवानों ने अत्यधिक सतर्कता बनाए रखी। जिस वजह से बीएसएफ ने विभिन्न घटनाओं में 67 हथियार, 850 राउंड गोला बारूद बरामद किया हैं। इसके अलावा दो पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया है और 23 पाकिस्तानी नागरिकों को...