दीपिका के जन्मदिन पर शाहरुख ने अनोखे अंदाज में किया विश
मुंबई। गुरुवार को दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के 37वें जन्मदिन (37th Birthday) पर उनके 'पठान (Pathan)' के सह-कलाकार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने अभिनेत्री की सराहना करते हुए एक नोट लिखा और उनको विश किया। शाहरुख ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर अपनी फिल्म से दीपिका के किरदार की एक तस्वीर साझा की और लिखा, मेरी प्यारी दीपिका पादुकोण के लिए - आप हर अवतार में स्क्रीन पर इतना शानदार दिखने के लिए खुद को विकसित किया है! हमेशा गर्व है आप पर और हमेशा आपके बड़े पैमाने पर कामना करता हूं, न्यू हाइट्स हैप्पी बर्थडे ढेर सारा प्यार हैशटैग पठान 25...