चीन के शिनजियांग में आया 5.1 तीव्रता का भूकंप
बीजिंग। सोमवार को चीन (China) के झिंजियांग उइगुर स्वायत्त क्षेत्र (Xinjiang Uygur Autonomous Region) में 5.1 तीव्रता (5.1 Intensity) का भूकंप आया। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (CENC) ने कहा कि भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में 41.87 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 79.85 डिग्री पूर्वी देशांतर पर महसूस किया गया। भूकंप का केंद्र अक्सू शहर से 84 किमी दूर और क्षेत्रीय राजधानी उरुमकी (Urumqi) से 670 किमी दूर था। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, अभी तक किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं है। भूकंप के बाद, स्थानीय अग्निशमन विभाग ने...