5G internet service

  • इंटरनेट ‘अफीम की लत’ के समान: गहलोत

    जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने शनिवार को जयपुर, जोधपुर और उदयपुर में 5जी इंटरनेट सेवा (5G internet service) का शुभारंभ किया। इस मौके पर जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में गहलोत ने कहा कि इंटरनेट ने युवा पीढ़ी के सपनों को पूरा करने का मार्ग प्रशस्त किया है। उन्होंने इंटरनेट की लत की तुलना ‘अफीम की लत’ ('opium addiction') से करते हुए हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, इसके बिना सभी काम अटक जाते हैं। गहलोत ने कहा, इंटरनेट का अपना महत्व है और अगर सही भावना से लिया जाए तो यह ज्ञान का स्रोत है। मौजूदा...