68 Death

  • नेपाल में विमान हादसा, 68 की मौत!

    काठमांडो। नेपाल में एक और विमान हादसा हुआ है, जिसमें कम से कम 68 लोग मारे गए हैं। रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए यति एयरलाइंस के विमान में चालक दल सहित 72 लोग सवार थे। हादसा जितना भयावह था, उसे देखते हुए किसी के बचने की उम्मीद कम है लेकिन देर शाम तक 68 शव बरामद हुए थे, जिनमें से सिर्फ 20 की पहचान हो पाई थी। बाकी शवों को पहचानने की स्थिति नहीं थी। विमान में पांच भारतीय नागरिक भी सवार था। पिछले करीब ढाई साल से औसतन हर महीने एक विमान हादसा नेपाल में हो रहा है और इसका...