Abbas Mustan

  • अब्बास-मस्तान की एक्शन थ्रिलर फिल्म में काम करेंगे सनी देओल

    Sunny Deol :- बॉलीवुड अभिनता सनी देओल निर्देशक जोड़ी अब्बास-मस्तान की एक्शन थ्रिलर फिल्म में काम करते नजर आ सकते हैं। गदर 2 की सफलता के बाद सनी देओल,आमिर खान के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म 'लाहौर 1947' में काम कर रहे हैं, जिसका निर्देशन राजकुमार संतोषी करेंगे। बताया जा रहा है कि सनी देओल, इसके अलावा अब्बास-मस्तान के साथ एक्शन थ्रिलर फिल्म करते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म को विशाल राणा प्रोड्यूस कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि अब्बास मस्तान- सनी देओल के बीच एक लंबे समय से एक प्रोजेक्ट को लेकर बातचीत चल रही थी, अब...