कश्मीर के पुलवामा में लश्कर कमांडर के घर पर छापा
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) पुलिस की विशेष जांच एजेंसी (SIA) ने सोमवार को पुलवामा जिले (Pulwama District) में लश्कर-ए-तैयबा (LET) के एक कमांडर के घर पर छापा (Raid) मारा। अधिकारियों ने कहा कि एसआईए के अधिकारियों ने जिले के काकापोरा इलाके में अब्दुल अजीज डार (Abdul Aziz Dar) के घर की तलाशी ली। ये भी पढ़ें- http://भगोड़ा अमृतपाल सिंह का चाचा पंजाब में गिरफ्तार अजीज के बेटे, रियाज अहमद डार (Riaz Ahmed Dar) को घाटी में पिछले आठ सालों से सक्रिय सबसे पुराना आतंकवादी कमांडर माना जाता है। अधिकारियों ने कहा, ये तलाशी पुलवामा पुलिस थाने में दर्ज प्राथमिकी 239/2022 के...