एक और घोटाले की यादें
‘स्कैम 2003’ की स्क्रिप्ट लिखने में भी संजय सिंह से मदद ली गई है और निर्देशन तुषार हीरानंदानी का है जिन्होंने ‘सांड की आंख’ निर्देशित की थी।सना अमीन शेख, मुकेश तिवारी, भरत जाधव और शाद रंधावा को इस सीरीज़ से कुछ पहचान मिलेगी। ग़ज़ल गायक तलत अज़ीज़ को भी फायदा होगा जो अब अभिनय को गंभीरता से लेते दिखते हैं। मगर सबसे ज़्यादा लाभ तेल्गी बने गगन देव रियार को होगा। जितनी सहजता से उन्होंने इसे निभाया है उसके लिए हमारे जाने-माने कलाकारों को भी बहुत मेहनत करनी पड़ती। परदे से उलझती ज़िंदगी ख़्वाबों की कीमत क्या होनी चाहिए? ‘मेरे...