जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आगाज
जयपुर। साहित्य उत्सव (literature festival) के रुप में मशहूर जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल-2023 (Jaipur Literature Festival-2023) (जेएलएफ-JLF) का 16वां संस्करण आज यहां शुरु हुआ। जयपुर की होटल क्लार्क्स आमेर (Hotel Clarks Amer) में आयोजित पांच दिवसीय इस साहित्य उत्सव का सुबह नोबेल प्राइज विजेता अब्दुलरज़ाक गुरनाह (Abdulrazak Gurnah) ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्री गुरनाह ने लेखन को एक अनूठी परम्परा बताते हुए कहा कि यह जारी रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि काम करने के लिए प्रतिरोध नहीं होना चाहिए। इसी क्रम में नॉबेलिटी और ब्रेवरी भी आती है। प्रतिरोध करने का एक तरीका लिखना भी है और लिखते रहना...