Accidental Hindu

  • भगवान के यहां से ‘एक्सीडेंटल हिंदू’!

    भगवान उर्फ नरेंद्र मोदी ने ताली बजाई। पट्ठे अनुराग ठाकुर की पीठ थपथपांई। उन्होने भारत के लोगो से आव्हान किया कि सुनों मेरे इस सांसद का भाषण। यह इस सप्ताह की एक अनहोनी बात है। इसलिए क्योंकि मैंने पहले कभी नहीं सुना कि कोई प्रधानमंत्री पद की गरिमा को छोड़ एक सांसद के भाषण की मार्केटिंग करें। सो पहली बात, भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर धन्य हुए। उन्हे प्रधानमंत्री की वाह मिली। दूसरी बात देश का नेता विपक्ष राहुल गांधी ‘एक्सीडेंटल हिंदू’ करार। इतने पर भी संतोष नहीं तो भगवान ने राहुल गांधी की जात भी पूछवा ली।  सोचे, मोदी-संघ के...