Aden Mercrum

  • राहुल त्रिपाठी की पारी बल्लेबाजी से दबाव हटा लेती है: मर्करम

    हैदराबाद। सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrise Hyderabad) के कप्तान एडेन मर्करम (Aden Mercrum) ने टीम के साथी खिलाड़ी राहुल त्रिपाठी की जमकर तारीफ की और कहा कि राहुल ने अपनी पारी से बल्लेबाजी से दबाव हटा दिया है। त्रिपाठी ने पंजाब किंग्स एलेवन (Punjab Kings XI) के खिलाफ 48 गेंदों में नाबाद 74 रनों की शानदार जवाबी आक्रमणकारी पारी खेली। मर्कराम और त्रिपाठी ने मिलकर 52 गेंदों पर 100 रन की साझेदारी की जिससे लगभग तीन ओवर शेष रहते खेल पूरा हो गया। एक समय 36 गेंदों पर 47 रनों की जरूरत थी। मर्करम और त्रिपाठी ने मोहित राठी (Mohit Rathi) को...