अधीर ने एलायंस नहीं होने दिया।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं और इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने गठबंधन नहीं होने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी को जिम्मेदार ठहराया है। अभिषेक ने रविवार को कहा- पश्चिम बंगाल में हम कांग्रेस के साथ गठबंधन करना चाहते थे। मैं इसके लिए खुद राहुल गांधी से मिलने दिल्ली गया था। सुबह छह बजे उनके घर पहुंच भी गया, लेकिन बात नहीं बनी। तृणमूल कांग्रेस के नंबर दो नेता अभिषेक बनर्जी ने सीट समझौता...