Advanced Light Helicopter

  • लाल किले पर पुष्प वर्षा करेंगे एयर फोर्स के एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर

    नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे ही राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे, भारतीय वायुसेना के दो एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर ध्रुव लाइन एस्टर्न फॉर्मेशन में कार्यक्रम स्थल पर पुष्प वर्षा करेंगे। लाल किला पर होने वाली पुष्प वर्षा के बाद प्रधानमंत्री राष्ट्र को संबोधित करेंगे। यहां सेना की 1721 फील्ड बैटरी (सेरेमोनियल) के बहादुर बंदूकचियों द्वारा 21 तोपों की सलामी भी दी जाएगी। 21 तोपों की सलामी के लिए स्वदेशी 105 मिमी लाइट फील्ड गन का उपयोग किया जाएगा।  हेलीकॉप्टर से होने वाली पुष्प वर्षा के बाद प्रधानमंत्री राष्ट्र को संबोधित करेंगे। उनके भाषण के समापन पर राष्ट्रीय...