वाहन की टक्कर से तीन की मौत
बड़वानी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के बड़वानी जिले (Barwani District) में डीजल खत्म होने पर धक्का मार रहे पिकअप वाहन (Pickup Vehicle) को पीछे से अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मार दिए जाने के चलते तीन लोगों की मृत्यु हो गई। हादसे में छह लोग घायल हो गए। उप पुलिस अधीक्षक कुंदन सिंह मंडलोई (Kundan Singh Mandloi) के अनुसार आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग (Agra-Mumbai National Highway) पर ठीकरी और सेगवाल के बीच कल रात लगभग एक बजे हुई इस दुर्घटना (Accident) में उपला गांव निवासी सुनील (Sunil) की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं दनोद निवासी विजय (Vijay) और रामपुरा निवासी राजेश...