Air Racing Show

  • अमेरिकी एयर रेसिंग शो में 2 पायलटों की मौत

    Air Racing Show :- पश्चिमी अमेरिकी राज्य नेवादा में रविवार को एक एयर रेसिंग शो के दौरान टक्कर में दो पायलटों की मौत हो गई। उत्तर पश्चिमी नेवादा के शहर रेनो में राष्ट्रीय चैम्पियनशिप एयर रेस के दौरान टी-6 गोल्ड रेस में स्थानीय समय के अनुसार दोपहर करीब 2:15 बजे उतरते समय दो विमान टकरा गए। एसोसिएशन ने एक बयान में पुष्टि की कि हमारे रेसिंग परिवार के दो सदस्य, निक मैसी और क्रिस रशिंग का एक लैंडिंग दुर्घटना में निधन हो गया। आयोजकों ने कहा कि दोनों कुशल पायलट और टी-6 क्लास में स्वर्ण विजेता थे। टी-6 पायलटों को...