लॉस एंजिलिस में छोटा विमान क्रैश, एक की मौत
लॉस एंजेलिस। अमेरिका (America) के लॉस एंजेलिस (Los Angeles) के एक पहाड़ी इलाके में एक छोटा विमान क्रैश (Plane Crash) हो गया। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। लॉस एंजिल्स फायर डिपार्टमेंट (LAFD) के हवाले से कहा कि घटना स्थानीय समयानुसार रात 8:09 बजे (रविवार को 03.09 जीएमटी) की बताई गई है। हवाई यातायात नियंत्रण (Air Traffic Control) ने एलएएफडी को पहाड़ी क्षेत्र की जांच करने के लिए कहा है। माना जा रहा है कि छोटे एकल-इंजन वाले विमान के साथ रडार संपर्क टूट गया था। ये भी पढ़ें- http://मुजफ्फरपुर में एक बड़े...