air traffic operations

  • पूरे अमेरिका में उड़ानें ठप्प!

    वाशिंगटन। अमेरिका में बुधवार की सुबह कंप्यूटर सिस्टम की एक गड़बड़ी के चलते सारी उड़ानें ठप्प हो गईं। करीब चार घंटे तक विमान सेवा ठप्प रहने के बाद धीरे धीरे उड़ानें चालू हुईं। इस दौरान करीब साढ़े चार हजार घरेलू और विदेशी उड़ानों में देरी हुई और पांच सौ के करीब उड़ानें रद्द हुईं। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने बताया है कि नोटिस टू एयर मिशन्स यानी नोटम सिस्टम में खराबी के चलते सभी उड़ानें ठप्प हो गईं। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन, एफएए ने सभी विमानन कंपनियों को अपने विमानों को रोकने का निर्देश जारी किया था। करीब चार घंटे के बाद...