बिजली चोरों पर कार्यवाही में अजमेर डिस्कॉम टॉप पर
जयपुर। अजमेर विद्युत वितरण निगम ने प्रबंध निदेशक एन एस निर्वाण के नेतृत्व में रिकॉर्ड राजस्व वसूली, विद्युत छीजत में कमी के साथ- साथ बिजली चोरों पर कार्यवाही करने में भी शानदार कार्य किया है। अजमेर विद्युत वितरण निगम (Vidyut Vitran Nigam) ने राज्य में सर्वधिक वीसीआर 92452 भरी है। इस दौरान 44 हजार 481 मामलों में बिजली (Electricity) चोरी पकड़ी है। इन पर 118.47 करोड़ रुपयों का जुर्माना लगाया गया है। इनमें से 67.87 करोड़ रुपयों की तो वसूली भी की जा चुकी है। इस दौरान जुर्माना नही भरने वाले 9006 बिजली चोरों पर विद्युत अधिनियम, 2003 के तहत...