अल कायदा के हमले में यमन के तीन सैनिक मारे गए
अदन (यमन)। यमन (Yemen) के दक्षिणी प्रांत अबयान (Abayan) में अल-कायदा (Al Qaeda) के बंदूकधारियों के हमले में सरकारी बलों के कम से कम तीन सैनिकों की मौत (Death) हो गई। एक सैन्य अधिकारी ने मीडिया को यह जानकारी दी। स्थानीय सैन्य अधिकारी ने शनिवार को नाम न छापने की शर्त पर बताया कि सेना प्रांत की उमायरान घाटी (Umayran Valley) में गश्त कर रही थी, तभी घात लगाकर बैठे बंदूकधारियों ने गोलीबारी की। सैन्य अधिकारी ने कहा कि हमले में घायल हुए कई अन्य सैनिकों को तुरंत चिकित्सा सहायता मिली। ये भी पढ़ें- http://विलियमसन चोट के कारण आईपीएल से बाहर...