Aleppo Province

  • सीरिया में इमारत गिरने से 11 की मौत

    दमिश्क। सीरिया (Syria) के अलेप्पो प्रांत (Aleppo Province) में रविवार को एक रिहायशी इमारत (Residential Building) गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई। पानी के रिसाव के कारण पांच मंजिला इमारत ढह गई। इस इमारत में तकरीबन 30 परिवार रहते थे। बचाव कर्मी जीवित बचे लोगों को ढूंढने और उन्हें मलबे से निकालने का काम कर रहे हैं। (आईएएनएस)