American Soldiers in Kabul
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में चारों तरफ तबाही का आलम दिख रहा है। रविवार को तालिबान ने काबुल पर कब्जा कर लिया, जिसके बाद चारों तरफ अफरा-तफरी मची है।
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद दुनिया भर के देश अपने नागरिकों को वहां से निकालने के उपाय कर रहे हैं। भारत पिछले कई दिन से अलग अलग शहरों से अपने नागरिकों को निकाल रहा था पर अब भी कई सौ भारतीय नागरिक काबुल में फंसे हैं।
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी रविवार को देश छोड़ कर भाग गए। उसके एक दिन बाद उन्होंने देश के लोगों के नाम संदेश जारी किया है। इस बीच उनके ऊपर आरोप लगे हैं कि वे ढेर सारा नकद पैसा लेकर देश से भागे हैं।
नई दिल्ली | American Soldiers in Kabul: अफगानिस्तान पर तालिबानियों के कब्जे और राष्ट्रपति अशरफ गनी के देश छोड़कर चले जाने के बाद दुनिया के सबसे शक्तिशाली माने जाने वाले देश अमेरिका ने भी Afghnistan की राजधानी काबुल से अपने दूतावास को पूरी तरह खाली कर दिया है। अब दूतावास के खाली होने के बाद जो भी जरूरी काम होगा वह फिलहाल काबुल एयरपोर्ट से किया जाएगा। इसी के साथ America अपने नागरिकों और सहयोगियों को सुरक्षित वापस लाने के लिए काबुल हवाईअड्डे पर 6 हजार सैनिकों की तैनाती करेगा। ये भी पढ़ें :- 6 योजनाएं जो पीएम मोदी सभी तक पहुंचना चाहते हैं, इन योजनाओं से तलाश होगी तीसरा कार्यकाल की.. अमेरिकी विदेश विभाग और रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी संयुक्त बयान के मुताबिक, अगले 48 घंटों में करीब 6 हजार सुरक्षाकर्मियों को वहां तैनात (American Soldiers in Kabul) किया जाएगा। जिनका काम लोगों को वहां से सुरक्षित निकलने में मदद करना होगा और वे हवाई यातायात नियंत्रण को भी अपने कब्जे में रखेंगे। ये भी पढ़ें :- ‘तालिबानी हुआ अफगानिस्तान’, राष्ट्रपति गनी ने छोड़ा देश, भारत ने 129 भारतीयों को निकाला सुरक्षित तालिबानी आकाओं ने लड़ाकों को दिया ये निर्देश Afghnistan Crisis: इसी बीच अफगानिस्तान पर कब्जा जमाने के… Continue reading Kabul में अगले 48 घंटों में 6 हजार सैनिक तैनात करेगा America, अब तालिबानी आकाओं ने लड़ाकों को दिया ये निर्देश