Amritsar Sector

  • अमृतसर में मार गिराए गए दो पाक ड्रोन, 2.6 किलो ड्रग्स जब्त

    चंडीगढ़। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने शनिवार को कहा कि उन्होंने अमृतसर सेक्टर (Amritsar Sector) में अंतरराष्ट्रीय सीमा (International Border) के पास दो ड्रोन को मार गिराया और 2.6 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया। बीएसएफ ने कहा, 19 मई को रात करीब 8.55 बजे इलाके में तैनात बीएसएफ के जवानों ने अमृतसर जिले के धारीवाल गांव (Dhariwal Village) में एक संदिग्ध ड्रोन (Suspicious Drone) की आवाज सुनी। सैनिकों ने तुरंत फायरिंग करके ड्रोन को मार गिराया। ये भी पढ़ें- http://तृणमूल कांग्रेस के विश्वासपात्र के आवास पर ईडी का छापा सेनाओं ने खेतों से आंशिक रूप से टूटे हुई स्थिति में एक...