अदिति तीसरे दिन खिसकी
Amundi Evian Championship:- भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने अमुंडी एवियन चैम्पियनशिप के तीसरे दिन तीन ओवर 74 का कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त 57वें स्थान पर खिसक गयीं। फ्रांस की सेलिन बॉतियर ने चार अंडर 67 का कार्ड खेलकर अपनी दूसरे दौर की बढ़त कायम रखी। वह तीन स्ट्रोक से बढ़त बनाये हैं। अपना 26वां मेजर टूर्नामेंट खेल रहीं अदिति को अब भी पहले शीर्ष 10 स्थान और एलपीजीए टूर पर पहली जीत की तलाश है। उन्होंने तीन ओवर का कार्ड खेला जिसमें छठे, 14वें और 15वें स्थान पर तीन बोगी शामिल रहीं। इससे पहले दीक्षा डागर कट से चूक...